Ayodhya ram Mandir: उत्तराखंड के 1500 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुचेंगे, रामलला का करेंगे सबसे पहले दर्शन

Ayodhya ram Mandir: सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद अपने खर्चे पर उत्तराखंड से 1500 श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराने अयोध्या ले जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • अयोध्या धाम से जुड़ेगा देश का हर कोना
  • राम भक्तों को लेकर रेलवे की बड़ी सौगात

Ayodhya ram Mandir: सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद अपने खर्चे पर उत्तराखंड से 1500 श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराने अयोध्या ले जाएगी. यह ट्रेन 25 जनवरी को देहरादून से चलेगी और हरिद्वार, बरेली होते हुए 26 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. 27 जनवरी को राम भक्त राम लला के प्रथम दर्शन करेंगे. 

 

लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपनी जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होंगे। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने सोमवार को हरिद्वार में मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को यह खुशखबरी दी.

प्राण प्रतिष्ठा का होना है कार्यक्रम

हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 17 जनवरी से शुरू होगा. 17 जनवरी को नगर भ्रमण होगा. रामलला की पांच साल की उम्र में पांच फीट ऊंची प्रतिमा. 18 जनवरी को जल उपवास, 19 जनवरी को उपवास और 20 जनवरी को शय्या उपवास रहेगा। 21 जनवरी को विश्राम रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में शुरू होगी.

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राम हमारी प्रेरणा हैं, हमारी पहचान हैं, हमारी पहचान हैं. धर्म की पुनर्स्थापना के लिए सदैव संघर्ष होता रहा है, कभी-कभी यह सृजन के लिए आवश्यक भी होता है। श्री राम जन्मभूमि के लिए 76 बार भीषण संघर्ष हुआ, इस संघर्ष में हर भाषा, वर्ग, समुदाय और संप्रदाय के लोगों ने भाग लिया.

वर्तमान पीढ़ी 25 पीढ़ियों के त्याग, त्याग और समर्पण के फलस्वरूप इस भव्य आयोजन की साक्षी बनेगी, जिन्होंने वर्तमान के संघर्ष और विजय को प्रत्यक्ष रूप से देखा है.

20 लाख परिवार बनने वाले हैं साक्षी

विहिप नेता आलोक कुमार ने कहा कि हम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक देवभूमि उत्तराखंड के 16 हजार से अधिक गांवों के 20 लाख परिवारों तक पहुंचकर उन्हें संघ परिवार, अन्य हिंदू और सामाजिक संगठनों के साथ इस भव्य आयोजन का गवाह बनने के लिए आमंत्रित करने जा रहे हैं. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तराखंड के चार धामों सहित हर गांव, शहर और स्थान के मंदिरों में भव्य आयोजन होंगे। इसके लिए सभी मठ-मंदिरों के पुजारियों से संपर्क स्थापित किया गया है.

सभी धर्म के लोग पहुंचेंगे

संपूर्ण हिंदू समाज जैन, बौद्ध, सिख आदि सनातन हिंदू धर्म के सभी संप्रदायों के गुरुद्वारों और मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ भाग लेगा और इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनेगा. विश्व प्रसिद्ध संस्था गंगा सभा हरिद्वार तीन दिवसीय विशेष गंगा आरती के साथ दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करेगी. उत्तराखंड के नानकमत्ता स्थित सिखों के पवित्र गुरुद्वारे में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

राज्य के 16 हजार गांव में देंगे निमंत्रण

आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर और राष्ट्रीय गौरव की नींव रखी जा रही है. आलोक कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में परचम लहरा रही है. श्रीराम जन्मभूमि का संघर्ष विश्व का सबसे लंबा संघर्ष है। विश्व हिंदू परिषद का सबसे बड़ा आंदोलन राम मंदिर निर्माण के लिए था, जो 35 वर्षों तक चला और लगभग 16 करोड़ राम भक्तों ने इसमें प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया.

5 लाख से ज्यादा मंदिरों में होगा कार्यक्रम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो देश के 12.5 करोड़ परिवारों यानी 65 करोड़ राम भक्तों ने निधि समर्पण कर मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया. हम 22 जनवरी को भगवान कृष्ण की मृत्यु के दिन दुनिया भर के पांच लाख से अधिक मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए 12.5 करोड़ से अधिक परिवारों को श्री राम जन्मभूमि में पीले अक्षत (चावल) देकर आमंत्रित करेंगे.