PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. आज शाम वो रांची पहुंचेंगे. वहीं अगले दिन 15 नवंबर को पीएम मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में उनकी जन्मभूमि में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी बिरसा मुंडा के जमस्थल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं.
7200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की देंगे सौगात
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का सुभारंभ और कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री आज पीएम किसान योजना की 15 वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपए भी जारी करेंगे. इसके साथ ही वह केंद्र के 9 वर्षों की उपलब्धियों और जागरूकता के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत भी करेंगे.
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवानी पड़ेगी नहीं तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
15 नवंबर को पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा करेंगे पीएम
बता दें कि पीएम मोदी अपने इस 2 दिवसीय के दूसरे दिन 15 नवंबर को उलिहातू से 24000 करोड़ की लागत से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के उत्थान के लिए पीवीटीजी विकास मिशन की घोषणा करेंगे. इस मिशन के दायरे में देशभर के 75 कमजोर जनजातीय समूहों की 28 लाख आबादी आएगी. जो देश के 220 जिलों के 22,544 गांवों में रहते हैं. इस विशेष योजना के तहत कमजोर जनजातीय समूहों तक सड़क, टेलीकाम, बिजली, सुरक्षित मकान, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण और जीविका की सुविधाएं पहुंचाए जाएंगी.