PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों को मिला लाभ

PM Kisan Yojna: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 8 करोड़ किसानों के खातों में सीधे योजना की राशि भेजी. पीएम मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंचाई.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त जारी
  • 8 करोड़ किसानों को मिला योजना का लाभ

PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में उनकी जन्मभूमि में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 15 वीं किस्त भी जारी कर दी है. उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 8 करोड़ किसानों के खातों में सीधे योजना की राशि भेजी.

किसानों के खाते में पहुंचाई 2000 रुपए की राशि 

जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम ने डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि पहुंचाई. जब से इस योजना की शुरूआत हुई है तब से अब तक किसानों के खातों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की राशि को पहुंचाया गया है. साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी और ऐलान किया गया था कि 500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से किसानों के खाते में 6000 रुपये साल में ट्रांसफर किए जाएंगे.

पीएम ने 24 हजार करोड़ की लागत से की नई योजना की शरुआत 

बता दें, कि पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय के लिए 24000 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना को भी लॉन्च किया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खूंटी में लगाए आदिवासियों द्वारा स्टॉल का जायजा लिया और साझी संस्कृति से रूबरू भी हुए. साथ ही लोकल फॉर वोकल वाली योजना को समर्थन भी दिया. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!