Maha kumbh fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. हालांकि रविवार के दिन इस आयोजन पर संकट तब आया जब सेक्टर 19 कैंपसाइट क्षेत्र में दो से तीन गैस सिलेंडर फटने गए. जिसके बाद आस-पास के कई टेंटों में भीषण आग लग गई .
इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना का जायजा लेने और आपातकालीन प्रतिक्रिया उपायों की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ से बात की और आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मांगी .
महाकुंभ के इतने बड़े कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहले से ही आयोजन स्थल पर खड़ी कई दमकल गाड़ियां घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया . स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभागों के साथ समन्वय में तुरंत प्रयास शुरू किए और कुछ ही समय में आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया . प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर फटने से कैंप में भीषण आग लग गई . हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है . सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है .
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— know the Unknown (@imurpartha) January 19, 2025
🔥 Massive Fire at Maha Kumbh Mela! 🔥
A devastating fire erupted at the Maha Kumbh Mela in Prayagraj, 🔥🔥 engulfing several tents after a cylinder blast at 4:00 pm today!
In just six days of the Maha Kumbh Mela, more than seven crore devotees.
📍… pic.twitter.com/Htub13Yj9l
रिपोर्ट के मुताबिक कैंप साइट पर लगी आग ने इलाके में लगे कम से कम 18 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया . आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारियों की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची . अधिकारियों ने बताया कि आसपास के टेंटों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है . किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है .इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है . उन्होंने हिंदी में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सरकार भी पूरी घटना पर कड़ी नजर रख रही है . स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है .