MP Cabinet expansion: मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें लिस्ट

MP Cabinet expansion: भाजपा की राज्य में शानदार जीत के बाद आज यानि 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के लिए मंत्री मण्डल का विस्तार हो गया है. इस दौरान मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

MP Cabinet expansion: देश में हाल ही में 5 राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा के चुनाव परिणामों के नतीजे घोषित किए गए थे. जिसमें भाजपा ने 3 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की थी. जीत के 22 दिन बाद आज यानि 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के लिए मंत्री मण्डल का विस्तार हो गया है. इस दौरान मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है.

इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं. शपथ लेने वाले मंत्रियों में कैलाश विजेवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. 

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश में भाजपा के मंत्री मण्डल के विस्तार के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों में विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया,विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा का नाम शामिल है. 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों में, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और  नारायण पवार का नाम शामिल हैं. 

राज्य मंत्री

राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधायकों में नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी और दिलीप अहिरवार का नाम शामिल है. 

भाजपा ने मध्य प्रदेश में शानदार जीत हासिल की

शपथ ग्रहण से पहले कल यानि रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.  जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने जानकारी दी थी कि सोमवार को मंत्री मण्डल का विस्तार किया जाएगा. बता दें, कि पिछले महीने प्रदेश में  हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 160 सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को केवल 66 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई थी.