जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार को पुंछ के सिंधरा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को […]

Date Updated
फॉलो करें:

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार को पुंछ के सिंधरा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है.

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई जिसके बाद अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए. आज भोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई. भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे.

बता दें कि इससे पहले जून में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये सभी आतंकी विदेशी नागरिक थे.

Tags :