Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के मुस्तफाबाद में शनिवार की सुबह मकान ढहने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल है. इस घटना में कई लोगों के जीवन खत्म हो गए, इसके बाद 12 घंटे से भी ज्यादा देर के लिए बचाव कार्य जारी रहा.
इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोगो की मौत हो गई. जिसमें चार मंजिला मकान के मालिक 60 वर्षीय तहसीन, उनके बेटे, बहू, तीन पोते और छोटी बहू शामिल हैं. इनके अलावा उस मकान में रहने वाले कई किरायेदार के परिवार भी शामिल हैं.
मकान मालिक तहसीन के भाई भुलन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हमने एक पल में अपने परिवार की एक पूरी पीढ़ी खो दी. बता दें कि यह घटना कल शक्ति विहार में सुबह करीब 3 बजे घटी. इसके बाद से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दिल्ली अग्निशमन सेवा और पुलिस कर्मियों की बचाव टीमें मलबे से जीवित बचे लोगों और शवों को निकालने के लिए लगातार 12 घंटे तक काम करती रही. दिल्ली के एक इलाके में घटी इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक मकान के ढहने की वह से कई लोगों की मौत हो गई. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
बचाव टीम ने बताया की इलाके में गलियां काफी संकरी है. जिसकी वजह से बचाव कार्य काफी बाधित हुआ है. एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने इसे 'पैनकेक कोलैप्स' बताया है. इस तरह की घटना में जगह कम बचती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर दो-तीन दुकानों में चल रहे काम की वजह से इमारत ढह गई. आसपास के लोगो ने हाल ही में हुए जीर्णोद्धार को भी एक संभावित कारण बताया. हालांकि इस घटना के पीछे का कारण जानने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि इस घटना में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत की वजह से पूरे इलाके में मातम मचा हुआ है.