Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हेयरपिन मोड़ पर एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक बस में 60 यात्री सवार होकर कोयंबटूर जिले के मेट्टुपालयम जा रहे थे. वहीं कुन्नूर के पास एक मोड़ पर ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण […]

Date Updated
फॉलो करें:

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हेयरपिन मोड़ पर एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक बस में 60 यात्री सवार होकर कोयंबटूर जिले के मेट्टुपालयम जा रहे थे. वहीं कुन्नूर के पास एक मोड़ पर ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खाई में जा गिरी. सभी यात्री विभिन्न पर्यटक स्थलों की यात्रा करने के बाद शाम को ऊटी से वापस लौट रहे थे.

अनियंत्रित हुई बस –

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चालक ने मोड़ पर अचानक बस से नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस नीचे खाई में जा गिरी. पुलिस अधीक्षक के. प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि “जांच चल रही है, लगता है कि इस हादसे में ड्राइवर की गलती है.”

एमके स्टालिन ने की घोषणा –

बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है. साथ ही दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. जिन लोगो को मामूली चोटें आई हैं, मुख्यमंत्री ने उन्हें 50000 रुपये देने की घोषणा की है.