नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक विदेशी छात्र द्वारा पांच वर्षीय बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.
लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का वरिष्ठ छात्र (विदेशी नागरिक) ने यौन उत्पीड़न किया लेकिन पुलिस ने घटना के पांच महीने बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर एकत्र हुए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
सूत्रों के अनुसार, यह घटनाक्रम पिछले साल अगस्त में घटित हुआ था, और इसी वर्ष सितंबर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (2) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को यह मामला तब उजागर हुआ जब बच्ची ने अपने माता-पिता से अपना दर्द साझा किया. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने स्कूल के प्रधानाचार्य को इस बारे में सूचित किया और 18 सितंबर को पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करती है.यह समाज के लिए एक चिंताजनक स्थिति है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)