Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवान नियमित गश्ती कर रहे थे.आतंकियों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारियों के मुताबिक इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडू इलाके में सीआरपीएफ के जवान नियमित गश्ती पर थे. उसी समय घात लगाए हुए कुछ आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के एक निरीक्षक शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था. इसी समय उधमपुर में आतंकवादियों ने संयुक्त पार्टी पर हमला बोल दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के अधिकारी गोली लगने से घायल हुए थे, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.
सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन पर हमला बोला था. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. यह आतंकी हमला जम्मू क्षेत्र में हुआ है. यह इलाका कश्मीर की तुलना में अपेक्षाकृत शांत था लेकिन हाल के महीनों में जम्मू रेंज खासकर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में आतंकी हमले और आतंतकवादी गतिविधियों में तेजी आई है.