Aam Aadmi Party: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारुढ़ आम आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी की ओर से आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. जिसमें दिल्ली की पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपीएससी के फेमस ट्यूटर अवध ओझा का भी नाम शामिल है.
पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से उतारा गया है. वहीं मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को मैदान में उतारा गया है. हालांकि पटपड़गंज सीट अभी भी सिसोदिया के पास है. पार्टी ने उम्मीदवारों को उतारने का ये फैसला चुनाव से काफी पहले ले लिया. पार्टी द्वारा जारी किए गए लिस्ट में मनीष सिसोदिया औ अवध ओझा के साथ 18 और नाम शामिल है.
पार्टी द्वारा लिस्ट जारी किए जाने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दुर्गेश पाठक पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालके घर बैठक करने पहुंचे थे. सुबह लगभग 12 बजे PAC की बैठक शुरू हुई, जिसमें चुनाव संभवित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. आम आदमी पार्टी द्वारका 21 नवंबर को पहली लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें 11 लोगों को टिकट दिया गया था. जिसमें से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से AAP में आए 6 नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी द्वारा मनीष सिसोदिया के सीट बदलने पर उनका बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के बीच का रिश्ता पारंपरिक राजनीति के पद, पैसा और प्रतिष्ठा से परे है. इसे वे कभी नहीं समझ सकते जिनकी राजनीति इन्हीं तक सीमित है. यही बदलाव की राजनीति है जो देश को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मिली है.