दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल के मुताबिक, AAP सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है. 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत हासिल करने के बाद, AAP दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो गया. 70 सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, और अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में सिमट चुकी है. नतीजों का इंतजार 8 फरवरी तक रहेगा, लेकिन उससे पहले, India Daily AI ने एक्जिट पोल जारी किया है. इस पोल के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है. AAP को 33 से 43 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 27 से 37 सीटों पर जीत मिल सकती है.
दिल्ली में वर्तमान में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है, जिसने 2013, 2015 और 2020 में लगातार शानदार जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की सत्ता पर पुनः कब्जा करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में जीत दर्ज की थी, और उसके बाद से वह राज्य की राजनीति में एक भी बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई है.
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP की नेता रीना गुप्ता ने कहा, "यह दिल्ली का चौथा चुनाव है जिसमें मैं हिस्सा ले रही हूं. अगर आप पिछले चुनावों के एग्जिट पोल को देखें, तो हमेशा AAP को कम सीटें दिखाई जाती हैं. लेकिन जब असली परिणाम सामने आते हैं, तो AAP को जबरदस्त जीत मिलती है. इस बार भी अरविंद केजरीवाल को ऐतिहासिक सीटें मिलेंगी. दिल्ली के लोग एक बार फिर चौथी बार अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे."
#WATCH | #DelhiElection2025 | On exit polls, AAP leader Reena Gupta says, " This is the 4th election of Delhi in which I have participated, and you can see the other polls whether it is 2013, 2015, exit polls always show AAP getting fewer seats and when the actual results come,… pic.twitter.com/c9VqIO9STh
— ANI (@ANI) February 5, 2025