Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है. बता दें कि यहां एक कार रिपेयरिंग के दौरान गोदाम में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी देते हुए हैदराबाद सेंट्रल जॉन के डीसीपी ने बताया कि यह घटना हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में हुई. दरअसल एक गोदाम में कार रिपेयरिंग का काम चल रहा था, तभी पास में रखे केमिकल में आग लग गई और ये हादसा हो गया.
#WATCH | Daring rescue of a child and woman amid massive fire in a storage godown located in an apartment complex in Bazarghat, Nampally of Hyderabad pic.twitter.com/Z2F1JAL8wa
— ANI (@ANI) November 13, 2023
घटना में 6 लोगों की मौत
गोदाम में आग लगने की वजह से 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने कहा कि आज सुबह हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में एक अपार्टमेंट परिसर में भंडारण गोदाम में आग लगने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है.
घटना में तीन लोग घायल
इस घटना में 6 लोगों की मौत के अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बचाव अभियान जारी
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग इतनी भीषण है कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा दमकलकर्मी पास की इमारत में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.
सीएम ने घटना पर जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने नामपल्ली अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सभी राहत उपाय करने का आदेश दिया है.