Chahat Pandey Joined Aap: मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने गुरुवार को 29 जून को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गई हैं. पार्टी के जनरस सेक्रेटरी और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने चाहत पांडेय को AAP की सदस्यता दिलाई है. वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगी चाहत पांडेय टीवी का एक जानामान चेहरा है. उन्होंने कई टीवी सीरीयल में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. वहीं, कई सीरीयलों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल भी निभाए हैं.
Delhi | TV actress Chahat Pandey, a resident of Damoh, Madhya Pradesh, joined the Aam Aadmi Party in the presence of the party's national general secretary, Sandeep Pathak, today at the AAP headquarters in Delhi. pic.twitter.com/ymTA0An2UN
— ANI (@ANI) June 29, 2023
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आने वालें समय में जिस तरह से मध्य प्रदेश के गांव और जिलों में आप का प्रचार बढ़ा है उसकी एक ही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस को जनता ने बहुत बार मौका दिया है. दोनों पार्टियां ये नहीं कह सकती कि इन्हें मौका नहीं मिला.
चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. वह दुर्गा माता की छाय, तेनालीरामा, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वह फिलहाल टीवी शो नथ-जंजीर या जेवर में महुआ का किरदार निभा रही हैं.