Adipurush Controversy: आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ-साथ निर्देशक ओम राउत और ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसके चलते फिल्म के संवाद राइटर मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मांगी है। […]

Date Updated
फॉलो करें:

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष शुरू से ही विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ-साथ निर्देशक ओम राउत और ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर भी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसके चलते फिल्म के संवाद राइटर मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मांगी है। जिस पर मुंबई पुलिस सुरक्षा दे दी है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

इस बीच, “आदिपुरुष” को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, लोगों के एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फिल्म के खिलाफ सुर में शामिल होते हुए, समाजवादी पार्टी ने कहा कि श्रद्धालु इसके “सस्ते और सतही संवादों” से आहत हैं और फिल्म एक “एजेंडे” का हिस्सा थी।

दरअसल, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार यानी 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। इस फिल्म पर बैन को लेकर लगातार मांग उठ रही है।