Aditya Thakrey: आपने पुलों के बनने के बाद उनके टूट जाने या फिर उसमें गड़बड़ी के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन महाराष्ट्र में इससे अलग एक बेहद हास्यपद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुल के बनने से पहले ही पुल का उद्घाटन कर दिया गया. दरअसल उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर अवैध रूप से लोअर परेल में डेलिस्ले ब्रिज के उद्घाटन करने का मामला सामने आया है. जिसके लिए आदित्य ठाकरे पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, इस केस में उद्धव शिवसेना के कुछ और भी नेताओ पर केस किया गया है. इसके बाद से महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष के बीच गहमा गहमी बढ़ गई है.
इस पूरे मामले में आदित्य ठाकरे के अलावा उद्धव शिवसेना के नेता सुनील शिंदे और सचिन अहीर पर भी मुंबई के एनएम जोशी पुलिस में मामला दायर किया गया है. सभी पर आईपीसी की धारा 143, 149, 326 और 447 के तहत केस दर्ज हुआ है. इस मामले में बीएमसी अफसरों का आरोप है कि इन लोगों ने बिना अनुमति के ही लोअर परेल इलाके मे स्थित ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. जिसके बाद बीएमसी के द्वारा इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की गई। बीएमसी का आरोप है कि ब्रिज का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, इसके बावजूद आदित्य ठाकरे और उनके साथियों ने इसका उद्घाटन 16 नवंबर को कर दिया.
आदित्य ठाकरे ने दिया जवाब
इस बारे में आदित्य ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि बीएमसी के अनुमति के बिना पुल खोलने के पीछे मुंबई के लोगों की "सार्वजनिक पीड़ा" है। उन्होंने कहा कि ये पुल तैयार हो चुका है, लेकिन उद्घाटन के लिए किसी वीआईपी का इंतजार कर था. इसलिए हमने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया.