दशकों बाद संसद में एक साथ नजर आएंगे 3 गांधी, प्रियंका के शपथ ग्रहण में राहुल और सोनिया भी होंगे शामिल

आज गांधी परिवार के लिए बेहद ही खास दिन है. क्योंकि आज लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद प्रियंंका गांधी अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करेंगी. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज दशकों बाद एक साथ संसद में तीन गांधी नजर आने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Priyanka Gandhi oath Ceremony:  संसद में आज एक दशक के बाद 3 गांधी एक साथ नजर आने वाले हैं. प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने के बाद आज पहली बार संसद में एंट्री लेंगी. प्रियंका गांधी की एंट्री बेहद ही शानदार होने वाली है. क्योंकि उनके शपथ ग्रहण समारोह में उनकी मां सोनियां गांधी और भाई राहुल गांधी भी मौजूद होंगे. 

प्रियंका गांधी ने शानदार तरीके से राजनीति में एंट्री ली हैं. उन्होंने वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ा. जिसे राहुल गांधी ने छोड़ा था. इस उपचुनाव के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के भी रिकॉर्ड को मात दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से 4 लाख अधिक वोट पाएं हैं.

प्रियंका ने तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड 

राहुल गांधी वायनाड और अमेठी सीट सीट से लोकसभा में मैदान में उतरे थें. इस चुनाव में उन्हें दो सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बाद में यूपी की अमेठी सीट से आगे बढ़ने का फैसला लिया और वायनाड सीट को छोड़ दिया. जिसके बाद से ये सीट खाली पड़ी थी. जब इस सीट पर उपचुनाव हुए तो गांधी परिवार की ओर से प्रियंका गांधी मैदान में उतरी और उन्होंने अपने भाई के बनाए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इस शानदार जीत के बाद पूरे गांधी परिवार ने केरल और वायनाड की जनता को धन्यवाद किया. 

प्रियंका गांधी ने राहुल को बताया सबसे स्ट्रांग

प्रियंका भले ही राजनीति में लेट से एंट्री ली हैं लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से एंट्री ली है. आज प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण करेंगी. इस मौके पर भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी भी साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि सोनियां गांधी ने अपने बच्चों की जीत के लिए पहले ही जनता का धन्यवाद किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा और अपने पुरे परिवार का धन्यवाद किया. उन्होंने विशेष धन्यवाद अपने भाई राहुल ोक दिया है. प्रियंका ने लिखा कि राहुल सबसे बहादुर हैं. हमेशा मेरा साथ देने के लिए और मुझे रास्ता दिखाने के लिए आपका धन्यवाद. 

Tags :