Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में है. पहले बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद उस गैंग की ओर से एक बार फिर बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली. हालांकि इस बार सिद्दीकी की मौत ने सबको डर में डाल दिया.
वहीं दूसरी ओर कुछ नेता विश्नोई को एक दिन और एक घंटे का खेल बता रहे हैं. पहले बिहार के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई को चेतावनी दी थी. हालांकि सोमवार को विश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से जेड सुरक्षा की मांग की है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने भी लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान दिया है.
यूपी में उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर बयानबाजी का दौर ऊचाई पर है. इसी क्रम में देश में चल रहे सबसे हिट मुद्दे पर बयान देकर पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अगर इस यूपी में होता तो अभी तक उसे गोली लग जाती.
UP में नहीं बच पाता लॉरेंस बिश्नोई
विक्रम सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दों पर जवाब दिया. जब उनसे सलमान खान को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ खास पता नहीं है. उनकी बातें वो जाने और वहां की पुलिस जानें. हालांकि अगर विश्नोई आज यूपी में होता तो अब तक उसे गोली लग गई होती. सैनी के इस बयान पर जब पत्रकारों ने पूछा कि उसे कौन मरवाएगा तो उन्होंने हंसते हुए जबाव दिया कि अब क्या मुझे मरवाओगे तुम, मेरे पीछे उसे लगा दो. सैनी इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मिथिलेश पाल के प्रचार के लिए मीरापुर विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह सब कहा है.