PM Suryoday Yojana: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है. रामलला राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इस समारोह को लेकर पूरे भारत में उत्साह का माहौल है. राम मंदिर में शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजमान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस बीच अयोध्या से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सूर्योदय योजना की घोषणा की है. इसके तहत मोदी सरकार ने देश में एक करोड़ घरों की छत पर रुफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी ने योजना की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.
उन्होंने कहा, "अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
इस दौरान कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा, "त्रेता युग में भगवान राम के आने के बाद राम राज्य की स्थापना हुई है. वह हजारों सालों तक हमें रास्ता दिखाते रहे. अब अयोध्या की धरती हमसे सवाल कर रही है, सदियों का इंतजार हुआ लेकिन आगे क्या? मैं आज महसूस कर सकता हूं कि, 'काल चक्र' अब बदल रहा है और हमारी पीढ़ी अवसर पाकर धन्य हो गई है."
इस दौरान कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष दलों का नाम लिए बगैर कहा, "वो भी एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बन जाएगा तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत की सामाजिक भावना की पवित्रता को नहीं समझ सकते. इस मंदिर का निर्माण रामलला भारतीय समाज की शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय के भी प्रतीक हैं. हम देख रहे हैं कि यह निर्माण किसी अग्नि को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है."
इस दौरान पीएम ने आगे कहा, "हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने- कोने में राम भक्तों को हो रही होगी."
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आज पीएम मोदी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और इसे लाखों लोगों ने अपने घरों और देशभर के मंदिरों के टेलीविजनों पर देखा, वहीं इस समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने जन्मभूमि मंदिर पर फूलों की वर्षा भी की.
अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे. वहीं इस भव्य कार्यक्रम में फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों, संतों, उद्योगपतियों और संगीतकारों सहित 7,000 से अधिक आमंत्रित लोगों ने भी भाग लिया.