ड्रीम गर्ल-2 के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण जौहर की बीच हुई नोक-झोंक

Ekta Kapoor and Karan Johar: हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के वॉयसओवर टीजर्स ने पहले ही पूजा की पॉपुलैटिरी को आसमान पर पहुंचा दिया है, इस टीजर में पूजा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Ekta Kapoor and Karan Johar: हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के वॉयसओवर टीजर्स ने पहले ही पूजा की पॉपुलैटिरी को आसमान पर पहुंचा दिया है, इस टीजर में पूजा अपकमिंग फिल्म ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रॉकी से बातें करती नजर आ रही है. इस टीजर के सामने आने के बाद से एक बार फिर लोगों को पूजा की प्यार भरी बातों का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. फिल्म का नया टीजर सामने आने के बाद एकता कपूर और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ऐसे बात की जिसे लोग झगड़ा समझ रहे हैं.

दरअसल, फिल्म के हाल ही में टीजर में पूजा और रॉकी बने रणवीर सिंह के बीच की मजेदार बातचीच ने लोगों का बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है. इसी दौरान अब दो बड़े निर्माता एकता आर कपूर और करण जौहर की एक मस्ती भरी नोक-झोंक सामने आई, जहां वे एक-दूसरे की अपकमिंग थिएट्रिकल रिलीज, ड्रीम गर्ल 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सराहना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इन दोनों के बीच ये मजेदार नोकझोंक तब शुरू हुई जब करण जौहर ने ड्रीम गर्ल-2 का नया टीज़र अपने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ अपलोड किया, जिसमें लिखा था, “दूसरे यूनिवर्स में एक प्रेम कहानी सिनेमाघरों में मिलते हैं पूजा!!!”

इस बात को आगे बढ़ाते करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन दिया, “रुको, रानी तुमसे बात करना चाहती है! पूजा!”

इस पर रिएक्ट करते हुए, एकता आर कपूर ने करण जौहर को रणवीर सिंह स्टारर उनकी अपकमिंग रिलीज की बधाई दी और लिखा, “पूजा के रॉकी और मेरे करण @करण जौहर को बेस्ट विशेज फॉर द ब्लॉकबस्टर #रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”

इसके बाद फिर इस नोक-झोंक को एंड करते हुए करण जौहर ने एकता आर कपूर को एक प्यारा सा जवाब लिखा, “एक्तू तुम अमर ड्रीम गर्ल हो”