Air India: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के अचनाक सिक लीव पर एक साथ गए तमाम कर्मचारियों की अब छुट्टी समाप्त हो गई है. एयर इंडिया प्रबंधन और एयर इंडिया एक्सप्रेस यूनियन के बीच विवाद खत्म हो गया है. एयरलाइन कंपनी ने बताया कि विवाद खत्म होने से सिक लीव पर 100 से अधिक कर्मचारी जल्द ही नौकरी पर वापस लौटेगे. पनी ने बताया कि सभी निलंबित क्रू मेंबर्स का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है, जिस कारण अब सिक लीव पर गए सभी कर्मचारी भी तत्काल प्रभाव से काम पर लौटेंगे.
सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्यों ने वेतन, भत्ते और काम की स्थिति से जुड़ी कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी. 9 मई को 100 से अधिक क्रू सदस्यों ने बीमार होने का दावा करते हुए अचानक काम पर आना बंद कर दिया था. इसके कारण 90 उड़ानें रद्द हो गई थीं. एयरलाइन ने इन सदस्यों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत टर्मिनेशन लेटर भेजे थे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक समझौता किया है. चालक दल और प्रबंधन सदस्य दोनों सामान्य एयरलाइन परिचालन बहाल करने पर सहमत हुए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 क्रू सदस्यों की बर्खास्तगी को भी पलट दिया गया है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट के समाधान के लिए बैठक के बाद भारतीय मजदूर संघ के सचिव गिरीश चंद्र आर्य ने कहा कि "मुख्य श्रम आयुक्त ने हमें एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट में सुलह की कार्यवाही के लिए बुलाया था. चालक दल के सदस्यों की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई. 25 की बर्खास्तगी" क्रू सदस्यों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है. सभी क्रू सदस्य तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा के लिए 28 मई को एक और बैठक निर्धारित है."