न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आधे रास्ते से लौटी मुंबई

Air India Flight: एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आज 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क (JFK) उड़ान भरने वाले AI119 में बीच उड़ान में संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई ले जाया गया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया की विमान को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. ऐसा तब हुआ जब 320 से ज़्यादा लोगों को लेकर जा रहा विमान में बम की धमकी मिली. बम की धमकी मिलने के बाद विमान को वापस लाकर मुंबई में सुरक्षित उतरा गया. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. 

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि आज 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क (JFK) उड़ान भरने वाले AI119 में बीच उड़ान में संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई ले जाया गया. 

एयर इंडिया के अधिकारियों ने दी जानकारी 

समाचार एजेंसी PTI के सूत्रों के अनुसार विमान के एक शौचालय में बम की धमकी थी. इसी लेकर एक नोट भी मिला. जिसमें लिखा था कि शौचालय के अंदर बम है. एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 777-300 ER विमान में 19 क्रू मेंबर समेत 322 लोग सवार थे. एयरलाइन के अनुसार विमान को सुबह 10:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित तरीके से मुंबई वापस उतरा गया. एयरलाइन ने कहा कि विमान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच की जा रही है, जिसमें एयर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है. 

जांच में जुटी टीम 

उड़ान को 11 मार्च की सुबह 5 बजे संचालित करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्रियों को तब तक होटल में ठहरने, भोजन तथा अन्य सहायता प्रदान की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि हमारे ग्राउंड पर मौजूद सहकर्मी इस व्यवधान के कारण हमारे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं. हमेशा की तरह, एयर इंडिया यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.

Tags :