Airplane rules: आपको बता दें कि, लुफ्थांसा एयरलाइंस की एक फ्लाइट जो म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भर रही थी. दरअसल उसकी दिल्ली में तुरंत इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. जिसकी वजह ये थी कि, पति-पत्नी के मध्य हुई लड़ाई ने कैबिन क्रू स्टाफ को निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया था. वहीं अब प्रश्न ये उठता है कि, हवाई जहाज से यात्रा के दरमियान अगर किसी में आपसी झगड़ा हो जाता है तो, क्या यात्री पर कानूनी कार्रवाई होती है?
दरअसल हवाई जहाज में झगड़ा करने पर आपको जेल हो सकती है. वहीं कोई अगर हथियार साथ लेकर यात्रा करता है तो, जेल के साथ-साथ हवाई यात्रा पर भी प्रतिबंधित लगाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, आपके सामान को भी जब्त किया जा सकता है. जबकि एयरक्राफ़्ट के नियम 1937 की धारा 22 के मुताबिक, ऐसा कोई भी व्यक्ति विमान में सवार नहीं हो सकता, जो क्रू मेंबर को धमकाने का या डराने का काम करता है. साथ ही उनके काम में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करता है
हवाई जहाज से यात्रा के दरमियान किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ साथ में लेकर नहीं यात्रा कर सकते हैं. जबकि माचिस, लाइटर वगैरह पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की नुकीली चीज जैसे चाकू, ब्लेड ,कैंची साथ लेकर यात्रा करने पर पूरी तरह बैन है. साथ ही आपको ये जानकारी होना भी आवश्यक है कि, हवाई जहाज में मर्करी वाला थर्मामीटर भी साथ नहीं ले जा सकते हैं. इसके साथ खिलौने वाले हथियार, पावर बैंक, रेरडियोएक्टिव मैटेरियल,चुंबक, स्प्रे पेंट साथ में नहीं रख सकते हैं.
हवाई यात्रा के दरमियान तमाम तरह के प्रतिबंध एवं अलग-अलग तरह के नियम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं. वहीं बहुत से अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रतिबंधित चीजों को ले जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त ज्वलनशील चीजों से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसके लिए इन्हें प्रतिबंधित किया गया है. इतना ही नहीं किसी संवेदनशील चीज और ऊपर लिखी प्रतिबंधित चीजों के साथ आपको देखा जाता हैं तो, आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है.