Delhi Air pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने अहम घोषणा की है. बता दें कि दिल्ली में 10 नवम्बर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं एक जानकारी के अनुसार 6 से 12 तक सभी कक्षाओं की पढ़ाई अनलाइन मोड में चलाए जाएगी.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने पोस्ट कर दी जानकारी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है. इसलिए दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवम्बर तक बंद रहेंगे. वहीं 6-12 कक्षा के लिए स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाए जाने का विकल्प दिया जा रहा है.
गुरुवार को भी सीएम केजरीवाल ने किया था एलान
बता दें, कि इससे पहले गुरुवार को भी सीएम केजरीवाल ने एलान किया था कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले 2 दिन शनिवार तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में दिल्ली – एनसीआर में सभी गैर-जरूरी कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है और राजधानी दिल्ली में डीजल ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. यह प्रतिबंध ग्रेप-3 के तहत लगाए गए हैं.