दिल्ली के लिए आज रोम से उड़ान भरेगी अमेरिकन एयरलाइंस, सुरक्षा अलर्ट के कारण रोम हुई थी डायवर्ट

New Delhi Flight Diverted to Rome: अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA 292 रविवार को सुरक्षा संबंधी खतरे के कारण दिल्ली की बजाए रोम की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली. जिसके बाद आज यह विमान रोम से दिल्ली के लिए निकलेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

New Delhi Flight Diverted to Rome: न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA 292 रविवार को सुरक्षा संबंधी खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया. हालांकि जांच के बाद यह सूचना फेक निकली. एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए बताया कि विमान रोम में सुरक्षित लैंड किया गया, जहां उसका पूरी तरह से निरीक्षण किया गया. जिसके बाद अब सोमवार को उड़ान रोम से दिल्ली के लिए रवाना होगी.  

मिल रही जानकारी के मुताबिक जब विमान बोइंग 7879 ड्रीमलाइनर कैस्पियन सागर के ऊपर से गुजर रहा था तभी चालक दल को बम की धमकी के बारे में जानकारी मिली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी. लेकिन बाद में इसे निराधार बताया गया.

फ्लाइट ट्रैकिंग अकाउंट फ्लाइट इमरजेंसी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बम की धमकी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया.

विमान की गई जांच 

डायवर्ट किए गए फ्लाइट संख्या 292 में 199 यात्री सवार थे. जिसे इतालवी वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. रोम एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद उसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विमान का निरीक्षण किया. जिसके बाद एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले प्रोटोकॉल के तहत विस्तृत जांच की गई. विमान को रातभर रोम में रोका जाएगा ताकि चालक दल आवश्यक आराम कर सके और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो सके.  
 

 सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 

रोम में लैंडिंग के बाद विमान में बैठे यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी शेयर किए हैं. जिसमें इतालवी लड़ाकू विमानों को अमेरिकी विमान को एस्कॉर्ट करते हुए देखा गया है. वहीं कुछ यात्रियों ने पोस्ट शेयर करते हुए अपना अनुभव भी साझा किया. जिसमें उसने बताया कि कैसे एयरलाइन की टीम ने सूझबूझ के साथ सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान को रोम में लैंड कराया है. आज यह विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली है. 

Tags :