Amir Khan: उज्जवल निकम के बायोपिक पर आमिर खान कर सकते हैं काम, लाल सिंह चड्ढा की सालगिरह पर टीम को दी ग्रैंड पार्टी

Amir Khan: प्रोड्यूसर दिनेश विजन देश के नामी वकील उज्जवल निकम पर बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस बायोपिक में 1993 में हुई मुंबई ब्लास्ट और 2008 में हुई मुंबई अटैक जैसे हाई प्रोफाइल केस में  वकील उज्जवल निकम की भूमिका को दिखाई जाएगी. वहीं रिपोर्टस की माने तो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amir Khan: प्रोड्यूसर दिनेश विजन देश के नामी वकील उज्जवल निकम पर बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस बायोपिक में 1993 में हुई मुंबई ब्लास्ट और 2008 में हुई मुंबई अटैक जैसे हाई प्रोफाइल केस में  वकील उज्जवल निकम की भूमिका को दिखाई जाएगी. वहीं रिपोर्टस की माने तो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस बायोपिक में लीड रोल में नजर आ सकते हैं.

यशराज की फिल्म में नजर आ सकते हैं आमिर खान-

कई रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान यशराज फिल्म बैनर के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं. लेकिन इस प्रोजेक्ट में बारे में अभी ऑफिशियली पुष्टी नहीं की गई है. आमिर खान ने फिलहाल अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. फिलहाल एक्टर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

लाल सिंह चड्ढा की सालगिरह पर दी टीम को पार्टी-

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में एक्टर आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को एक साल पूरे होने पर टीम को ग्रैंड पार्टी दी थी. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह पार्टी किस खुशी में दी गई है.

ऐसे में आपको बता दें कि, यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. कई दर्शकों ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तुलना राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर से कर रहे हैं जो रिलीज के समय थिएटर में तो नहीं चल सकी लेकिन बाद में इसे क्लासिक दर्जा मिला.