अनुच्छेद 370 को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस पर भड़के अमित शाह, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर...

Article 370: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ''आज (अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का) फैसला भी आ गया है. फिर भी, वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे इसे स्वीकार नहीं करते हैं और वे मानते हैं कि धारा 370 को गलत तरीके से हटाया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • अनुच्छेद 370 को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस पर भड़के अमित शाह
  • कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस को आपत्ति

Article 370: संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानि सोमवार को 8वां दिन है. इस दौरान जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक और आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्यसभा में राजनीतिक दलों के बीच चर्चा हुई. जिसमें बोलते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर  जमकर निशानेबाजी की. साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया.

अमित शाह ने कहा, "परसों भी कई सवाल उठाए गए. लोकसभा में कहा गया कि ये बिल अभी लंबित है और जल्दबाजी में लाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा और हमें इसका इंतजार करना चाहिए. ये सभी न्याय के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय किया था, उस निर्णय को लंबित करने के लिए थे."

घोषणाओं को चुनौती देना ठीक नहीं: शाह 

शाह ने चर्चा के दौरान आगे कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि राज्यपाल शासन और राष्ट्रपति शासन की घोषणाओं को चुनौती देना ठीक नहीं है. जब अस्थायी प्रावधान किया गया तो सवाल उठा कि अगर यह अस्थायी है तो इसे हटाया कैसे जाएगा? इसलिए अनुच्छेद 373 के अंदर यह प्रावधान डाला गया कि राष्ट्रपति धारा 370 में संशोधन कर सकते हैं, उस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं और उसे संविधान से पूरी तरह बाहर भी कर सकते हैं."

 

शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ''आज (अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का) फैसला भी आ गया है.  फिर भी, वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे इसे स्वीकार नहीं करते हैं और वे मानते हैं कि धारा 370 को गलत तरीके से हटाया गया.  मैं उन्हें यह नहीं समझा सकता कि वास्तविकता क्या है.अनुच्छेद 370 ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया और अलगाववाद के कारण आतंकवाद को बढ़ावा मिला. एक गलत फैसला हो सकता है लेकिन जब इतिहास और समय यह साबित कर दे कि वह फैसला गलत है तो राष्ट्रहित की ओर लौटना चाहिए.

मैं अब भी कहता हूं, वापस आ जाओ नहीं तो अब कितने (सदन के लिए चुने गए सांसद) बचे हैं, वह भी नहीं रहेंगे. अगर आप आज भी इस फैसले पर कायम रहना चाहते हैं तो जनता देख रही है- 2024 में मुकाबला होगा और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे"

जम्मू कश्मीर के चुनावी परिसीमन को लेकर बोले शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री ने चर्चा के दौरान आगे कहा, "पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब नए परिसीमन आयोग के बाद 43 सीटें हो गई हैं.  पहले कश्मीर में 46 सीटें थीं, अब 47 हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि PoK हमारा है."