जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय यात्रा पर अमित शाह, जानें पूरा शेड्यूल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुचें है. इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई अहम बैठक और कार्यक्रम रखे गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Amit Shah J-K Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचें. यहां पहुंचते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में अहम संगठनात्मक बैठक की. इसके बाद सोमवार को शाह नियंत्रण रेखा (एलओसी) और कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ‘विनय’ चौकी का दौरा करेंगे.

अमित शाह आज सुबह करीब 10:30 बजे वे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उसके बाद वे जम्मू स्थित राजभवन जाएंगे. जहां वे ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिलेंगे. इसके बाद आज दोपहर 2 बजे अनुकंपा के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.  

क्या है पूरा कार्यक्रम?

जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन 8 अप्रैल को श्रीनगर स्थित राजभवन में बैठक करेंगे. जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद वह एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और कटरा-श्रीनगर रेल सेवा की सुरक्षा पर चर्चा होगी. अमरनाथ यात्रा के दौरान इस रेल लाइन से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही होगी. ऐसे में इसे लेकर विशेष सुरक्षा प्रबंधों की संभावना है.

सूत्रों के अनुसार सांबा, कठुआ और जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रस्तावित सुरक्षा दीवार के निर्माण की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है. भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर पैदा हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए शाह बीएसएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

 हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

भाजपा के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी ध्वज फहराया. गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. पुलिस और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त तैनाती की गई है.  

Tags :