केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को कड़ा आदेश दिया है की बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसाने, उनके नकली कागज बनवाने और यहाँ बसने में मदद करने वाले सारे गैंग पर सख्त से सख्त कारवाई की जाए. उन्होंने जोर देकर कहां की यह सिर्फ कानून का मामला नहीं बल्कि देश की सुरक्षा से भी जूड़ा हैं. ऐसे लोगों को ढूंढ निकालो और देश से बाहर करो. इसमें कोई ढील नहीं चलेगी.
शुक्रवार को दिल्ली में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए हुई बैठक में अमित शाह ने खुद कमान संभाली. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो पुलिस स्टेशन और सब-डिवीजन बार-बार कमजोर प्रदर्शन दिखा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए. शहर में फैले अंतरराज्यीय अपराधी गिरोहों को जड़ से उखाड़ फेंकना दिल्ली पुलिस का पहला मिशन होना चाहिए. नशे के धंधे पर उन्होंने कहा, "ऊपर से लेकर नीचे तक और नीचे से ऊपर तक, हर स्तर पर नशे के सौदागरों को खत्म करो."
बैठक में शाह ने कहा, "जो लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में लाते हैं, उनके लिए फर्जी दस्तावेज बनाते हैं और यहाँ ठहरने में मदद करते हैं, उनके पूरे नेटवर्क को चकनाचूर कर दो. यह देश की सुरक्षा का सवाल है, इसे हल्के में लेने की गुंजाइश नहीं. इन्हें पकड़ो और वापस उनके देश भेज दो." बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
अमित शाह ने कहा कि शहर में अंतरराज्यीय गिरोहों को खत्म करने को दिल्ली पुलिस प्राथमिकता दे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो पुलिस स्टेशन और सब-डिवीजन बार-बार कमजोर प्रदर्शन दिखा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए.
शहर में फैले अंतरराज्यीय अपराधी गिरोहों को जड़ से उखाड़ फेंकना दिल्ली पुलिस का पहला मिशन होना चाहिए. नशे के धंधे पर उन्होंने कहा, "ऊपर से लेकर नीचे तक और नीचे से ऊपर तक, हर तरह से नशे के सौदागरों को खत्म करो."
26 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को सच करने के लिए दोगुनी तेजी से काम करेगी. दिल्ली को सुरक्षित और विकसित बनाने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 के दंगों और कुछ खास मामलों को जल्द निपटाने के लिए पुलिस को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं. दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द खास वकील नियुक्त करने चाहिए.
शाह ने कहा, "दिल्ली पुलिस को नए लोगों की भर्ती जल्द शुरू करनी चाहिए. बड़े अधिकारी थानों में जाएं, लोगों से मिलें, उनकी शिकायतें सुनें और फटाफट हल निकालें." उन्होंने झुग्गी इलाकों में महिलाओं और बच्चों की हिफाजत के लिए नई सुरक्षा कमेटियां बनाने का भी आइडिया दिया. रोजाना ट्रैफिक जाम वाली जगहों को चिह्नित करने और पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव से मिलकर इसका हल निकालने का निर्देश दिया. साथ ही दिल्ली सरकार को बारिश के दिनों में जलभराव से निपटने के लिए ‘मानसून प्लान’ तैयार करने को कहा. शाह के इस जोशीले प्लान से दिल्ली में सुरक्षा और तरक्की की नई सुबह शुरू होने वाली है.