banner

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के पूरे हुए 50 साल, बेटी श्वेता ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

Amitabh-Jaya 50th Wedding Anniversary: बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी शादी के 50 साल पूरे कर चुके हैं। आज से 50 साल पहले 3 जून को दोनों ने अपनी प्रेम कहानी का पहला पन्ना शुरू किया था। आज के इस खास मौके को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amitabh-Jaya 50th Wedding Anniversary: बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी शादी के 50 साल पूरे कर चुके हैं। आज से 50 साल पहले 3 जून को दोनों ने अपनी प्रेम कहानी का पहला पन्ना शुरू किया था।

आज के इस खास मौके को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने माता-पिता के इस दिन को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

माता-पिता के लिए बनाया यह दिन और भी यादगार –

सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन ने पोस्ट में अपने माता-पिता के लिए लिखा कि, 3 जून की सुबह कुछ ही देर में होती हैं, और फिर यह 50 साल के रूप में गिनी जाती है। प्यार, सम्मान और शुभकामनाओं के लिए आभार है, जो आ चुके हैं और आगे भी आते रहेंगे….

इसके साथ ही श्वेता ने अमिताभ और जया बच्चन की एक पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, “माता-पिता को शादी की 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं, अब आप दोनों गोल्डन हैं, एक बार जब किसी के द्वारा यह सवाल किया गया था कि आपकी लंबी शादी का क्या राज है, तो मेरी मां ने जवाब में कहा था कि ‘प्यार’ और मेरे पिता ने कहा ‘पत्नी हमेशा से ही सही होती है’ यही दोनों के लंबे और छोटे होने का राज है।”

फैंस ने दी शुभकामनाएं –

सोशल मीडिया पर श्वेता द्वारा इस प्यारे भरे पोस्ट को देख यूजर्स ने भी अपना प्यार जताया है। लोग श्वेता के इस प्यार भरे पोस्ट को देख उनकी सहारना करते नहीं थक रहें हैं। साथ ही साथ उन सभी ने भी ‘गोल्डन कपल’ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को शादी के 50 साल पूरे होने की शुभकामनाएं दी है।