Amritpal Singh की भूख हड़ताल खत्म, जेल प्रशासन ने मानी मांगे  

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की भूख हड़ताल खत्म हो गई है. खबर है कि असाम की डिब्रूगढ़ जेल प्रशासन ने उसकी मांगे मान ली हैं. बता दें ये भूख हड़ताल पिछले 24 घंटे से चालू थी. अमृतपाल सिंह की पत्नी के हवाले से इस  बात की खबर मिली थी की वह असाम की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की भूख हड़ताल खत्म हो गई है. खबर है कि असाम की डिब्रूगढ़ जेल प्रशासन ने उसकी मांगे मान ली हैं. बता दें ये भूख हड़ताल पिछले 24 घंटे से चालू थी. अमृतपाल सिंह की पत्नी के हवाले से इस  बात की खबर मिली थी की वह असाम की जेल में भूख हड़ताल कर रहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह और उनके साथियों ने खाने में तंबाकू, मैडीकल सुविधाएं न मुहैया करवाए जाने और टैलीफोन की सुविधा न देने पर गुस्से में आकर अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी. हांलांक ये हड़ताल अब खत्म हो गई है.

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ने अमृतपाल से मुलाकात के बाद ये खुलासा किया था कि जेल में उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है. उन्होने ये आरोप भी लगाए थे कि जिस व्यक्ति पर खाना पकाने की जिम्मेदारी है वह तंबाकू का सेवन करता है, जो सिख रहत मर्यादा (धार्मिक आचरण संहिता) के खिलाफ है. करणदीप सिंह ने मांग की कि जेल में बंद अमृतपाल और उसके साथियों को फोन पर बात करने की इजाजत दी जाए.