Amritsar: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हुए नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. रूरल पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ा है. जिसके पास से 84 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है. DGP गौरव यादव ने बताया कि पकड़े हुए अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल कोर्ट में पेश करने के बाद ही रिमांड पर लिया जाएगा.
DGP गौरव यादव ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन किया गया. अमृतसर के लोपोके थाने में हेरोइन तस्करों की जानकारी गुप्ता तरीके से मिली. जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. वहीं मौके से पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों अपराधियों का संबंध पाकिस्तानी तस्करों से होने की बात बताई जा रही है. 12 किलो हेरोइन की इस खेप को बॉर्डर पार पाकिस्तान से मंगवाने की खबर मिल रही है. इस खेप को अन्य तस्करों तक पहुंचाया जाने का प्लान था. वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता दिखाई है.
गौरव यादव का कहना है कि तस्करों की जानकारी मिलने के बाद लोपोके थाने में मामला NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. तीनों अपराधियों को अदालत में पेश करके ही रिमांड पर लिया जाएगा. इसके साथ ही अरोपियों से उसके पाकिस्तानी लिंक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी. हेरोइन कहां से लाया गया, किसे देना था, बॉर्डर पर रिसीव करने कैसे पहुंचे. इस तरह की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी.