Amritsar News: पूर्व उपमुख्यंत्री ओपी सोनी अदालत में पेश, विजिलेंस की कार्यवाही जाने क्या है मामला

Amritsar News: अमृतसर की कोर्ट ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दो दिन की रिमांड के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने डिप्टी सीएम को कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों ने उनका मेडिकल करवाया फिर उन्हें जेल […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amritsar News: अमृतसर की कोर्ट ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दो दिन की रिमांड के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने डिप्टी सीएम को कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों ने उनका मेडिकल करवाया फिर उन्हें जेल भेज दिया गया था। ब्यूरो ने कोर्ट के पहले उप मुख्यमंत्री को रिमांड पर दिए जाने की मांग की थी। वहीं अदालत की कार्यवाही के बाद जेल भेजने का आदेश जारी किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में ओपी सोनी के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो के द्वारा 9 जुलाई 2023 को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया था। ब्यूरो के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम 1अप्रैल 2016 से लेकर 31 मार्च 2022 तक कुल आय 4 करोड़ 52 लाख 18 हजार और 771 रुपये बनती थी जबकि सोनी ने इस दौरान 12 करोड़ 48 लाख 42 हजार और 692 रुपये खर्च कर दिए गए।

आय से अधिक खर्च

जानकारी दें कि विजिलेंस ब्यूरो ने पूरी बात की पड़ताल की तब पाया गया कि अपनी आय से 176.8 फीसदी अधिक अर्थात 7 करोड़ 96 लाख 23 हजार और 921 रुपये अधिक पूर्व उप मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए हैं।