Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयAmritsar: सिंगर मीका सिंह का वीजा रद्द, अस्ट्रेलिया सरकार ने लिया फैसला

Amritsar: सिंगर मीका सिंह का वीजा रद्द, अस्ट्रेलिया सरकार ने लिया फैसला

पंजाबी सिंगर मीका सिंह के 11 से 19 अगस्त तक होने वाले शो को रद्द किया जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इनके वीजा को रद्द कर दिया है जिसकी वजह से शो को भी रद्द किया जा चुका है. वहीं उनके लोगों का कहना है कि मीका अभी बीमार चल रहे हैं.

Amritsar: पंजाबी सिंगर मीका सिंह के 11 से 19 अगस्त तक होने वाले शो को रद्द कर दिया गया है. दरअसल शो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सिंगर के वीजे को रद्द कर दिया है. जिसके बाद से मीका सिंह के फैंस दुखी नजर आ रहे हैं. फिलहाल उनके लोगों ने शो रद्द होने की वजह सिंगर की तबीयत में सुधार ना होना बताया है.

अचानक शो रद्द

ऑस्ट्रेलिया में मीका सिंह के लगभग 5 शो होने वाले थे. 11 अगस्त से 19 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया में धमाल होने ही वाला था, कि अचानक ये खबर मिली की उनका शो रद्द हो गया है. विभिन्न शहरों जैसे एडिलेड,सिडनी,मेलबर्न, न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन में शो के ज्यादातर टिकट की बुकिंग हो चुकी थी. फैंस में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है.

मीका ने किया था ट्वीट

सिंगर मीका सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया ट्रिप को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया आ रहा हूं. आपके सुंदर शहर में रॉक करने, सो तैयार हो जाओ मेरे साथ नाचने और धूम मचाने के लिए. वहीं अचानक से शो रद्द हो जाने से मीका के फैंस दुखी होते नजर आ रहे हैं.

UAE में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर मीका पहले भी विवादों में रह चुके हैं. भारत से लेकर विदेश तक विवादों ने उनका पीछा किया है. ब्राजील की 17 वर्षीया मॉडल ने अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप मीका पर लगाया था. जिसके बाद उन्हें साल 2018 में UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में मीका सिंह को गिरफ्तार किया था. वहीं भारतीय दूतावास के बात विचार करने के बाद उन्हें रिहा किया गया था.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS