Bharat Ratna 2024 : पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और MS स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान

Bharat Ratna 2024 : पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और अर्थशास्त्री एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Date Updated
फॉलो करें:

Bharat Ratna 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का एलान किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि,  "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री, श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा''

चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए PM मोदी ने किया पोस्ट 

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.' 

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग बहुत समय से उठ रही थी. पीएम मोदी के ऐलान के बाद, रालोद मुखिया जयंत सिंह चौधरी ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिल जीत लिया!'

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!