यूपी में BJP की हार में अनुपम खेर ने कहा-' ईमानदार व्यक्ति को सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं'

Anupam Kher Post: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूपी में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Anupam Kher Post: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार इंडिया गठबंधन और एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. यूपी में हार की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. ऐसे में  यूपी में बीजेपी की हार को देखते हुए अनुपम खैर ने एक पोस्ट शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.अ नुपम खेर ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन इससे उनकी नाराजगी साफ झलक रही है. लोग भी उनके पोस्ट पर कमेंट करके अयोध्या की हार पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

पोस्ट वायरल हुआ

अनुपम खेर ने लिखा-'कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं. बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं. पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता.. इसीलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है. जय हो.' अनुपम खेर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'सच्चाई.'

कंगना को दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत ने चुनाव लड़ा था. कंगना मंडी से जीत गई हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने उनको बधाई दी है. उन्होंने कंगना के प्रमोशन की फोटोज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी प्यारी कंगना, इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं. तुम रॉकस्टार हो. तुम्हारी जर्नी प्रेरणा देने वाली है. मैं तुम्हारे और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. तुमने एक बार फिर प्रूव कर दिया ह कि अगर कोई किसी काम पर फोकस करे तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.'

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!