Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. रविवार सुबह 7 बजे AQI 427 दर्ज किया गया, जो खराब प्रदूषण स्तर को दर्शाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार PM2.5 प्रमुख प्रदूषक है.
रविवार को सुबह से ही घने धुंध की परतेंछाई रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन के दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियसऔर अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियसरहने की संभावना जताई है. ठंड के कारण कई लोग शिविरों और टेंटोंमें शरण लेते देखे गए.
पिछले सप्ताह से हवा की गति में गिरावट के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. दिसंबर 2021 के बादयह वायु गुणवत्ता का सबसे खराब स्तर है. शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 370 ('बहुत खराब')दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को यह 400 से अधिक रहा. आनंद विहार में AQI 427, अशोक विहार में 430, बवाना में 432, द्वारका सेक्टर 8 में 429, जहांगीरपुरी में 441, विवेक विहार में 419 और वजीरपुर में 434 AQI दर्ज किया गया है. प्रदूषण को देखते हुए विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और श्वसन रोगियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. अनावश्यक यात्रा और बाहरी गतिविधियों से बचने की अपील की गई है.
दिल्ली के मौसम की बात करें तो सोमवार यानी की 23 दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इस दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री बताई गई है. वहीं 24 दिसंबर को यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर घना और मध्यम कोहरा की आशंका जताई गई है. इस दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली का वायु प्रदूषण सर्दियों के मौसममें गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. प्रशासन और नागरिकों के बीच समन्वय की आवश्यकता है ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
AQI स्तर को कई भागों में बांटा गया है. 0-50 तक अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 491 से 450 तक के AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई कई बार 500 भी पार कर चुका है. गैस चैंबर बन चुका दिल्ली वालों के लिए प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है.