AAP ki Rewari: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले आम आदमी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कार्यक्रम लॉन्च किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता को 6 रेवड़ी पेश किए हैं. इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो दिल्ली की जनता को पानी और बिजली के लिए बिल भरना पड़ेगा. इसके बाद भी लोगों को 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पावर कट नहीं होता है. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में अभी भी घंटो बिजली गुल रहती है. गुजरात में 30 साल से बीजेपी सत्ता में है. इसके बाद भी आज तक 24 घंटे की बिजली सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन हम हमेशा से दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली की सेवा दे रहे हैं. केजरीवाल ने दिल्ली वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि कमल पर बटन दबाने से पहले आप सब सोच लेना कि क्या आप पावर कट में रहने के लिए तैयार हैं. अगर तैर नहीं होंगे तो कमल के बजाए झाड़ू का बटन दबा देना. उन्होंने कहा कि आप अब ना केवल दिल्ली में बल्कि में पंजाब में भी 24 घंटे बिजली सेवा प्रदान कर रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में जनता को रिझाने के लिए मुख्य रुप से 6 रेवड़ियां पेश की है. जिसमें सबसे पहले दिल्ली वालों के लिए 24 घंटे फ्री बिजली सेवा का वादा किया गया है. जिसमें किसी भी तरह का कोई पावर कट नहीं किया जाएगा. इसके अलावा 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने की बात कही गई है. हालांकि दिल्ली वालों के लिए पानी की समस्या काफी आम है. हर साल लोगों को पानी के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती है. तीसरी रेवड़ी के रूप में मुफ्त और अच्छी शिक्षा पेश की गई है. चौथी रेवड़ी में शानदार मोहल्ला क्लीनिक की बात कही गई है. इसके अलावा पांचवीं रेवड़ी के रूप में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा और छठी रेवड़ी में बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा का वादा किया गया है.
दिल्ली की जनता करेगी मुफ़्त की 6 रेवड़ियों की रक्षा💯
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2024
1️⃣ 24 घंटे मुफ़्त बिजली
2️⃣ मुफ़्त पानी
3️⃣ अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा
4️⃣ शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
5️⃣ महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा
6️⃣ बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा
अब अगर बीजेपी दिल्ली में आ जाती है तो… pic.twitter.com/EM8VlNGXZU