Telangana Election 2023 : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के पुलिस को धमकी देने के बयान पर पार्टी प्रमुख और उनके भाई असदुद्दीन ओवैसी ने उनका बचाव किया है . असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके भाई और AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को समय से पहले मंच से उतारने की कोशिश की गई.
असदुद्दीन ओवैसी ने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के के बचाव में कहा कि , ''दस बजकर एक मिनट हो रहा है तो आपके (पुलिस) पास मुझे रोकने का पूरा अधिकार है, लेकिन दस बजने में पांच मिनट बचे हुए हैं और आप पोडियम पर चढ़ जाते हैं. पांच मिनट पहले बोल रहे हैं कि खत्म करो.''
हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उल्टा पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''एक आदमी के स्पीच देने पर कह रहे हैं कि बंद करो. ये क्या है. दस बजकर एक मिनट पर आप एक्शन लो कोई नहीं रोक रहा. पांच मिनट में बहुत कुछ बोला जा सकता है. चुनाव आयोग के कैमरे में हैं. हमारी तो मांग है कि चुनाव आयोग इसको लेकर कार्रवाई करें. हमारे पास इजाजत है.''
क्या कहा अकबरुद्दीन ओवैसी ने ?
दरअसल अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है. इस वायरल इसमें वो पुलिस इंस्पेक्टर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के ललिताबाग में चुनावी रैली कर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि , ''मेरे पास घड़ी है. ऐसे में आप यहां से चलिए. क्या समझ रहे हो कि कमजोर हो गए हैं. अभी भी बहुत हिम्मत है. पांच मिनट बोलूंगा. कोई मां का लाल रोकने वाला पैदा नहीं हुआ है.'' वीडियो में वो पुलिस वाले को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो कह रहे हैं, "इशारा कर दिया तो तुम्हें दौड़ना पड़ेगा. होशियार रहो".
अकबरुद्दीन ओवैसी पर हुआ केस दर्ज़
AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पुलिस को धमकाने के आरोप में केस दर्ज़ किया गया है. उन पर धारा 353, 153(a), 506, 505(2) और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत संतोषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.