Asian Games-2023: चीन ने भारतीय इलाकों पर अपना बेतुका दावा दिखाने के लिए खेलों में भी राजनीति शुरू कर दी है. चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 19 वें एशियन गेम्स का आगाज हो रहा है, जिसमें हिस्सा लेने जा रहे भारतीय वुशु टीम की तीन महिला खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू को चीन ने अपने यहां एंट्री देने से मना कर दिया है. ये तीनों खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश की हैं, जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताते हुए अपना दावा ठोकता रहा है. हालांकि चीन के इस दावे को भारत हमेशा बेतुका बताता रहा है.
चीन के खेलों में ऐसी राजनीति करने के लिए भारत ने उसकी कड़ी आलोचना की है. विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर चीन को करारा जवाब दिया है. साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस हरकत के विरोध में एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए चीन का अपना दौरा रद्द कर दिया है. वुशु टीम के खिलाड़ियों को बोर्डिंग पास जारी नहीं करते हुए विमान में नहीं चढ़ने दिया गया. ऐसे में कहा जा रहा है कि अरुणाचल से होने के कारण इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस मामले को ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया के समक्ष उठाया गया है. वहीं इस मामले पर चीन का कहना है कि इन खिलाड़ियों के पास लीगल डॉक्यूमेंट्स नहीं होने की वजह से उन्हें इजाजत नहीं मिली है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि, चीन वैध दस्तावेजों के साथ आने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता है. वहीं एशियन ओलंपिक काउंसिल का कहना है कि, चीन ने खिलाड़ियों को वीजा दे दिया था. हमें लगता है कि, इन खिलाड़ियों का वीजा स्वीकार नहीं किया गया है. चीन ने किसी को भी वीजा देने से मना नहीं किया है.
आपको बता दें कि, एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के चीन जाने का कार्यक्रम था. हालांकि, चीन की इस घिनौनी हरकत के बाद नाराजगी जताते हुए अनुराग ठाकुर ने चीन जाने से मना करते हुए अपना दौरा कैंसिल कर दिया है.