बांग्लादेश से घुसपैठ के प्रयासों के खिलाफ असम बहुत सतर्क: हिमंत

कोकराझार (असम): मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को यहां कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ के प्रयासों के मामले में असम बेहद सतर्क है. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में स्थिति अभी अच्छी नहीं है और ऐसा सुना गया है कि आईएसआई बांग्लादेशी आतंकवादियों के एक वर्ग के साथ मिलकर फिर से संगठित होने की कोशिश कर रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

कोकराझार (असम): मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को यहां कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ के प्रयासों के मामले में असम बेहद सतर्क है. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में स्थिति अभी अच्छी नहीं है और ऐसा सुना गया है कि आईएसआई बांग्लादेशी आतंकवादियों के एक वर्ग के साथ मिलकर फिर से संगठित होने की कोशिश कर रही है.

बांग्लादेश में स्थिति पर चिंता

सरमा ने यह बयान उस समय दिया जब वह बोडो शांति समझौते 2020 के पांच साल पूरे होने के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोकराझार में थे. इस मौके पर पत्रकारों के एक समूह से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश से घुसपैठ के प्रयास के मामले में असम बहुत सतर्क है.’’

आईएसआई की गतिविधियों पर निगरानी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हालात अभी ठीक नहीं हैं और आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठन वहां सक्रिय हो सकते हैं, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :