Assembly Election 2023: पीएम का आज तेलंगाना दौरा, मोदी ने किया तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन-पूजन

Assembly Election 2023: बीजेपी का चुनाव प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में जनता को संबोधित करने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया में मात्र 3 दिन शेष रह गए हैं. जबकि वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों में जोश दिखना शुरू हो जाता है. दरअसल इसी को लेकर आज  यानि 27 नवंबर को तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं की जनसभा के साथ-साथ रोड शो का आयोजन किया गया है. 

बीजेपी का कैंपेन 

बीजेपी के तरफ से चुनावी कैंपेन की व्यवस्था की गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करने वाले हैं. इसके बावजूद वह शाम के समय हैदराबाद में रोड शो भी करेंगे. इतना ही नहीं पीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ विभिन्न नेता जनता को संबोधित करेंगे.

पीएम का दौरा 

मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 8 ही बजे आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन पूजन कर चुके हैं. जिसके बाद वह तेलंगाना के चुनावी दौरे पर हैं. वहीं वह तेलंगाना में 2 जनसभाएं भी करेंगे. जिसमें उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी, इसके बावजूद दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर लगभग 2 बजे करीमनगर में होने वाला है. इतना ही नहीं पीएम शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद में रोड शो करेंगे. 

जेपी नड्डा का दौरा 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. जबकि दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जगतियाल में टाउन हॉल रोड से ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर निजामाबाद बोधन में जनसभा करेंगे. तीसरी जनसभा शाम 4 बजकर 20 मिनट पर मधुर मुख्यालय जुक्कल में की जाएगी. 

अमित शाह का दौरा 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तेलंगाना में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. वहीं लगभग सुबह 11:30 बजे उनकी जनसभा करीमनगर में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे वह पेद्दापल्ले में रोड शो करने वाले हैं. वहीं दूसरा रोड शो दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मंचेरियल में होने वाला है.