चुनाव आयोग की प्रेस मीट: दिल्ली विधानसभा का कार्यालय 23 फरवरी को समाप्त होगा. परंपरा के अनुसार, हमेशा से विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होते है. इस बार भी विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे.
काफी समय के बाद मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया है. आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दिल्ली में एक ही चरण में मतदान होगा. 70 सदस्यीय विधानसभा की सीटों में से 58 सीट जनरल कैटागरी के लिए है और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए है.
5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगड़ना के बाद नतीजे सामने आएंगे. ऐलान करते हुए राजीव कुमार ने बताया कि राजधानी में इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स रजिस्टर्ड हुए है. इन वोटर्स में 83.49 लाख पुरुष है और 71.74 लाख वोटर्स महिलाएं है. जानकारी है की युवा वोटर्स की संख्या 28.89 लाख है.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यालय 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. जिनमें से 58 सीट जनरल कैटगरी के लिए है और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए है. राजीन कुमार ने बताया की दिल्ली के 2,697 स्थानों पर 13,033 पोलिंग बूथ रहेंगे और 210 मॉडल पोलिंग सोंटर होंगे. परंपरा के अनुसार, दिल्ली में हमेशा से विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होते है. इस बार भी विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे.
राजधानी दिल्ली में 5 साल पहले 2020 में विधानसभा चुनाव के तहत 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी और वोटिंग का गिनती 11 फरनरी को हुई थी. 2015 से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से होगा. 2015 में 67 सीटों और 2020 में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के सामने इस बार बीजेपी सत्ता वापसी की कोशिश में है. जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश में है.
इस बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है.