आतिशी ने दिल्ली में बिजली कटौती का आरोप लगाते हुए कहा: भाजपा राजधानी को यूपी बना देगी

नई दिल्ली :  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से सत्ता हटने के तीन दिनों के भीतर ही राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या उभरने लगी है. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार दिल्ली को उत्तर प्रदेश जैसा बना देगी, जो बिजली कटौती के लिए बदनाम है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से सत्ता हटने के तीन दिनों के भीतर ही राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या उभरने लगी है. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार दिल्ली को उत्तर प्रदेश जैसा बना देगी, जो बिजली कटौती के लिए बदनाम है. 

आतिशी का आरोप – दिल्ली में शुरू हुई बिजली कटौती की समस्या

आतिशी, जो कि आप की वरिष्ठ नेता हैं, ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के महज तीन दिन के अंदर ही राजधानी के विभिन्न हिस्सों से बिजली कटौती की 40 से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अब लोग इनवर्टर खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं. 

आतिशी ने दावा किया, "आप सरकार के दौरान बिजली क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जाती थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने के महज तीन दिन बाद ही यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई है." उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को शासन करने की समझ नहीं है और वह दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की तरह लंबे समय तक बिजली कटौती की समस्या पैदा कर देगी. 

भा.ज.पा. की जीत और सत्ता में वापसी

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता छीन ली. भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत हासिल की और 26 साल बाद दिल्ली में अपनी सत्ता की वापसी की. हालांकि, भाजपा अब तक सरकार का गठन नहीं कर पाई है. 

आतिशी के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. 

आतिशी के आरोप और भाजपा के सत्ता में आने के बाद दिल्ली में बिजली की समस्याएं उभरना, राजधानी के नागरिकों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. यह देखना होगा कि भाजपा इस समस्या को कैसे सुलझाती है और दिल्ली की बिजली आपूर्ति में सुधार लाने के लिए क्या कदम उठाती है.

Tags :