Delhi Aseembly LOP: दिल्ली में भाजपा की सरकार आ चुकी है, वहीं 13 सालों तक राज करने वाली आम आदमी पार्टी अब विपक्ष की भूमिका में हैं. आज आप नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया है. पार्टी के विधायकों की विधायी बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आतिशी समेत 22 विधायकों ने हिस्सा लिया.
पूर्व सीएम आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की पद पर बैठने वाली पहली महिला नेता बन गई है. जिसके बाद अब उनके ऊपर एक नई और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. यह सत्र तीन दिवसीय होगा. जिसमें सत्तारुढ़ भाजपा पार्टी आप सरकार से संबंधित नियंत्रक महालेखा परीक्षक यानी कैग की रिपोर्ट को पेश करने वाले हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. इस चुनाव में 22 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी कर ली. वहीं मैदान में खड़ी तीसरी और ओल्डेस्ट पार्टी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. चुनाव का हाइलाइट ये रहा कि दिल्ली की जनता ने आप के बड़े और प्रमुख नेताओं को हरा दिया. जिसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता शामिल थे. हालांकि इस कड़े मुकाबले के बाद भी आप की वरिष्ठ महिला नेता आतिशी ने अपनी सीट जीत ली. जिसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए एलओपी का पद सौंपा है. अब यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में पूर्व सीएम इस जिम्मेदारी को कैसे निभाती हैं.
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी और विधायक दल का आभार।
— Atishi (@AtishiAAP) February 23, 2025
दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों…
दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. जिसमें विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. भाजपा की ओर से विजेंद्र गुप्ता का नाम स्पीकर के रूप में नामित किया गया है. वहीं अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया जाना है. सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कैग की रिपोर्ट पेश किया जाना है. जिसमें कई राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा है कि इस रिपोर्ट में कई चीजें उजागर होंगी.