आतिशी का BJP पर गंभीर आरोप, अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले करने वालों की तस्वीर जारी

आतिशी ने शैंकी पर कई आपराधिक आरोप लगाते हुए कहा कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ शकरपुर और पहाड़गंज थाने में कई अन्य मामले भी लंबित हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Election Campaign: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया. उन्होंने दावा किया कि यह हमला भाजपा के नेताओं से जुड़े लोगों ने किया है.  

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने शैंकी और रोहित त्यागी नाम के दो लोगों की तस्वीरें जारी कीं और उन्हें भाजपा का सदस्य बताया. आतिशी ने कहा, यह हमला भाजपा के गुंडों द्वारा किया गया था. शैंकी, जो भाजपा का उपाध्यक्ष है और प्रवेश वर्मा का करीबी सहयोगी ने अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया.

आतिशी का आरोप

आतिशी ने शैंकी पर कई आपराधिक आरोप लगाते हुए कहा कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ शकरपुर और पहाड़गंज थाने में कई अन्य मामले भी लंबित हैं. उन्होंने दावा किया कि रोहित त्यागी जो अक्सर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के साथ प्रचार में नजर आते है वो भी इस हमले में शामिल थे. आतिशी ने त्यागी पर चोरी और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में लिप्त होने का आरोप लगाया. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल पर पलटवार किया. वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की कार ने तीन युवकों को टक्कर मारी, जो उनसे बातचीत करना चाहते थे.  

प्रवेश वर्मा का पलटवार

प्रवेश वर्मा ने कहा कि तीनों युवकों ने दावा किया कि केजरीवाल की गाड़ी ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी. मैं पुलिस में ‘हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज कराऊंगा. उन्होंने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि वह युवाओं को गुंडा करार देकर उनके सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना के बीच अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं. आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक तापमान बढ़ चुका है. दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर भाजपा, 2015 से सत्ता पर काबिज आप को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा में यह चुनाव दोनों पार्टियों के लिए अहम है.  

Tags :