Attic Border: अमृतसर में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान देश ने अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. भारत ने भी अपनी दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाते हुए बीते दिन पाक रेंजर्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं कुछ वक्त के लिए अटारी सीमा पर मौजूद दोनों देशों ने अपने-अपने दरवाजों को खोलकर, दोनों देश के सीनियर अधिकारी जीरो लाइन पर एक दूसरे से मुलाकात की.
वहीं BSF के सीनियर अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को मिठाई भी दी. पाक रेंजर्स की ओर से भी मिठाइयां देकर BSF के लोगों का धन्यवाद किया. सीनियर अधिकारियों के अलावा भी सरहद पर रक्षा करने वाले दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर हाथ मिलाया और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही अमन शांति की दुआ भी की.
आज भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दरमियान पाक रेंजर्स के जवान भी आज BSF को इस शुभ दिन के लिए शुभकामनाएं देंगे. आज भी दोनों देशों के जवान एक दूसरे के साथ मिठाइयां खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई देंगे. इसके बावजूद भी ईद, होली, दिवाली, के मौके पर भी दोनों देश एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं.