August 15: भारत इस वर्ष अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाला है. वर्ष 15 अगस्त 1947 में देश आजाद हुआ था, तब से अब तक हर वर्ष इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में पूरा देश मनाता है. लेकिन 15 अगस्त को देश की आजादी का जश्न मनाने वाला देश सिर्फ इंडिया नहीं है. बल्कि इसके सिवा 4 अन्य ऐसे देश है, जो 15 अगस्त वाले दिन ही आजाद हुए थे. जैसे कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कॉन्गो, लिकटेंस्टीन भी इस आजादी में शामिल हैं.
कॉन्गो की आजादी
अफ्रीका महाद्वीप के ठीक मध्य भाग में स्थित कॉन्गो लोकतांत्रिक देश है. जो कि भारत की आजादी के ठीक 13 वर्ष बाद 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ था. इससे पूर्व भी वर्ष 1880 से लेकर आजादी के समय तक इस देश में फ्रांस का कब्जा हुआ करता था. क्षेत्रफल के हिसाब से कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप का बड़ा देश है. जो कि तीसरे नम्बर पर आता है.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
अगर दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों हर वर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. क्योंकि इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के आखिरी में 35 सालों के जापान के कब्जे से आजाद होकर औपनिवेशिक शासन से आजाद हुआ था. वहीं आजादी के 3 साल बाद उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया अलग हो गया था.
लिकटेंस्टीन की आजादी
लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को ही अपना राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाता है. ये दुनिया का 6 वां सबसे छोटा देश है. लिकटेंस्टीन 1866 में जर्मन के तानाशाही से आजाद हुआ था. साल 5 अगस्त 1940 को ही लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा अपने देश में थी.