मेंटर अवध ओझा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ी सफलता मिली है. शिक्षा जगत के जाने-माने हस्ती अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Avadh Ojha: देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षक अवध ओझा ने आज आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर लिया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका स्वागत किया है. कई दिनों से उनके बारे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वो राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने आप का दामन थाम लिया है. 

आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. पार्टी ज्वॉइन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रहा हूं. वहीं उन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओझा जी के राजनीति में एंट्री से सिक्षा जगत में और सुधार आएगा. इन्होंने कई करोड़ छात्रों को शिक्षित किया और रोजगार के लिए तैयार किया है. 

शिक्षा जगत में सुधार 

अरविंद केजरीवाल ने उनका स्वागत करते हउ कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से शिक्षा जगत और भी ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने अपनी पुरानी कहानी शेयर करते हुए कहा कि मैं भी राजनीति में एंट्री लेने से पहले शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किया था. मैने समाज के उत्थान के लिए कई एनजीओं में भी काम कर चुका हूं. 

आप की शिक्षा नीतियों से हुए प्रभावित 

शिक्षा जगत के इस मशहूर हस्ती को लेकर काफी दिनों अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी इस बात पर पूरी तरह सहमति नहीं जताई थी. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले उन्होंने आप का दामन थाम लिया है. हालांकि बीच में उन्हें लेकर यह खबर आ रही थी कि वो बीजेपी ज्वॉइन करने वाले  हैं, लेकिन उन्होंने आप का दामन थाम सबको चौंका दिया है. अवधा ओझा यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाते हैं. ऐसे में युवाओं की बीच उनकी मजबूत पकड़ है. 

Tags :