Avadh Ojha: देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षक अवध ओझा ने आज आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर लिया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका स्वागत किया है. कई दिनों से उनके बारे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वो राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने आप का दामन थाम लिया है.
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. पार्टी ज्वॉइन करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रहा हूं. वहीं उन्हें पार्टी में शामिल कराते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओझा जी के राजनीति में एंट्री से सिक्षा जगत में और सुधार आएगा. इन्होंने कई करोड़ छात्रों को शिक्षित किया और रोजगार के लिए तैयार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने उनका स्वागत करते हउ कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से शिक्षा जगत और भी ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने अपनी पुरानी कहानी शेयर करते हुए कहा कि मैं भी राजनीति में एंट्री लेने से पहले शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम किया था. मैने समाज के उत्थान के लिए कई एनजीओं में भी काम कर चुका हूं.
मशहूर शिक्षक अवध ओझा जी का AAP में स्वागत है🙌
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
आज देश के मशहूर शिक्षक अवध ओझा जी ने राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी और पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia जी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अवध ओझा जी अरविंद केजरीवाल जी की 'काम की राजनीति' और 'शिक्षा क्रांति'… pic.twitter.com/PhGdq4U3sG
आप की शिक्षा नीतियों से हुए प्रभावित
शिक्षा जगत के इस मशहूर हस्ती को लेकर काफी दिनों अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी इस बात पर पूरी तरह सहमति नहीं जताई थी. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले उन्होंने आप का दामन थाम लिया है. हालांकि बीच में उन्हें लेकर यह खबर आ रही थी कि वो बीजेपी ज्वॉइन करने वाले हैं, लेकिन उन्होंने आप का दामन थाम सबको चौंका दिया है. अवधा ओझा यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाते हैं. ऐसे में युवाओं की बीच उनकी मजबूत पकड़ है.