Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के बालस्वरूप की बन रही हैं मूर्तियां, संतों समेत 4000 लोगों को भेजा गया निमंत्रण

अयोध्या में बन रहे रामलला के मंदिर में भगवन राम के बाल रूप की तीन मूर्तियां बनायीं जा रही है. ये मूर्तियां 4 फिट और 3 इंच की बन रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चूका है.  इसके बाद अब रामलला के बालस्वरूप की तीन अलग - अलग मूर्तियां बनायीं जा रही है. तीन प्रमुख मूर्तिकारों द्वारा बनायी जा रही इन मूर्तियों की चयन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. बता दें कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जोरो-शोरों से की जा रही है. 

ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में 3200 से भी अधिक लेबर कार्य कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि गर्भगृह तैयार हो चुका है. रामलला का विग्रह पूर्णताः की ओर है. मूर्तिकारों ने बताया है कि 8 दिन का फिनिशिंग का कार्य बचा हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा पाठ प्रारम्भ होगा. इसके लिए यज्ञ शाला का निर्माण शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लार्सन टूब्रो , टाटा और ट्रस्ट की ओर से सेवा दे रहे इंजीनियर आपसी तालमेल से काम कर रहे हैं और जरुरत के अनुसार कार्यों के मजदूर की संख्या भी बढ़ा रहे हैं.

एक सप्ताह का फिनिशिंग वर्क है बाकी 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, भव्य मंदिर में भगवान रामलला के 5 वर्ष के बालरूप की प्रतिमा बनायीं जा रही है. इन मूर्तियों को तीन अलग-अलग मूर्तिकार तीन अलग-अलग जगह पर बना रहे हैं.  चम्पत राय ने बताया कि तीनों मजूरतिकारों में से जिसके भी हाथ से बनी मूर्ति को भगवान राम स्वीकार कर लें, उसमें ही प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों की मुर्तिया लगभग 90 % तैयार हो चुकी है. अब सिर्फ इनमे एक सप्ताह का फाइनल फिनिशिंग का काम ही बाकी है. जिसके बाद ये प्रतिमाएं पूरी तरह से तैयार हो जाएँगी. 

गर्भ-गृह में होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 

चंपत राय ने प्राण-प्रतिष्ठा से जुडी जानकारी देते हुए बताया कि भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर के भूतल के गर्भ-गृह में होगी.  उन्होंने कहा कि भूतल और गर्भ-गृह पूरी तरह से तैयार है और इससे प्राण-प्रतिष्ठा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. बता दें कि भूतल बहुत लंबा चौड़ा है और इस पर जमीन में मार्बल की फ्लोरिंग कुछ हिस्सों में हो गयी है. बाकी के कुछ हिस्सों में काम चल रहा है. लेकिन यह कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है. फ्लोर अगर नहीं भी बना तो भी गर्भगृह प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयार है. 

4000 संतों को किया गया निमंत्रित 

श्री रामजन्म भूमि पर भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. देश भर से करीब 4000 संतों को निमंत्रित किया जा रहा है. इस सूची का निर्माण हो चुका है. इनमें कई संतों को व्हाट्सएप पर और जो ईमेल देखते हैं ईमेल पर या बाय हैंड निमंत्रण दिया गया है. लगभग 3200 संतो को बाई पोस्ट सूचनाएं प्रेषित कर दी गई हैं. दो-तीन दिन में 700-800 संतो को भी भाई पोस्ट समाचार चले जाएंगे.

इसके साथ ही चंपत राय ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में खेल जगत के लोग हैं, वैज्ञानिक हैं, सैनिक है प्रशासन पुलिस के अधिकारी हैं, जज और मीडिया से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इतना ही नहीं, भारत के बाहर भी लोगों को निमंत्रण भेजने की तैयारी की जा रही है. अनुमान है कि करीब 50 देशों के एक-एक प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 2000 गृहस्तो के नाम लिखा जा चुके हैं.